ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अमरोहाबछरायूं में तेदुएं का आतंक, गांवों में दहशत

बछरायूं में तेदुएं का आतंक, गांवों में दहशत

अमरोहा जनपद के बछरायूं इलाके में घूम रहे तेंदुए का आतंक बना है। शनिवार को गांव सैदपुर गांव के दो किसानों पर तेंदुए ने हमला कर दिया, किसान किसी तरह बच निकले। गांव-देहात में ग्रामीण तेंदुए को लेकर...

बछरायूं में तेदुएं का आतंक, गांवों में दहशत
हिन्दुस्तान टीम,अमरोहाSat, 09 Sep 2017 11:37 AM
ऐप पर पढ़ें

अमरोहा जनपद के बछरायूं इलाके में घूम रहे तेंदुए का आतंक बना है। शनिवार को गांव सैदपुर गांव के दो किसानों पर तेंदुए ने हमला कर दिया, किसान किसी तरह बच निकले। गांव-देहात में ग्रामीण तेंदुए को लेकर भयभीत है। सैदपुर निवासी अनिल और कृपाल अपने खेतों पर जा रहे थे, रास्ते में छिपे बैठे तेंदुए ने दोनों पर झपट्टा मार दिया। दोनों ने मौके से भागकर अपनी जान बचाई। शोर सुनकर आए आसपास के किसानों को देख तेंदुआ खेतों में घुस गया। किसानों के मुताबिक इलाके में तेंदुआ लगातार घूम रहा है, जिसे पकड़ने के लिये कई बार वन विभाग से मांग की जा चुकी है, बावजूद इसके कोई कार्रवाई नहीं होने से ग्रामीणों में रोष भी बना है। ग्रामीणों के मुताबिक पिछले सप्ताह बछरायूं के गांव मोहम्मदपुर में किसान जसवीर सिंह की पशुशाला में घुसे तेंदुए ने बछड़े को निवाला बनाया था। इससे पहले गजरौला के पास भी जंगल गए ग्रामीणों को तेंदुए ने घायल कर दिया था। ग्रामीणों का कहना है कि तेंदुए के डर से समूह बनाकर ही जंगल जा रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें