ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अमरोहाअमरोहा जिले के तीन गांवों में दिखा तेंदुआ, ग्रामीणों में दहशत

अमरोहा जिले के तीन गांवों में दिखा तेंदुआ, ग्रामीणों में दहशत

अमरोहा देहात थानाक्षेत्र के गांव कोठी खिदमतपुर, सुंदरपुर व चाऊपुरा के जंगल में शनिवार सुबह तेंदुआ दिखाई दिया। गन्ने की कटाई कर रहे किसानों ने खेत से...

अमरोहा जिले के तीन गांवों में दिखा तेंदुआ, ग्रामीणों में दहशत
हिन्दुस्तान टीम,अमरोहाSat, 02 Jan 2021 12:11 PM
ऐप पर पढ़ें

अमरोहा देहात थानाक्षेत्र के गांव कोठी खिदमतपुर, सुंदरपुर व चाऊपुरा के जंगल में शनिवार सुबह तेंदुआ दिखाई दिया। गन्ने की कटाई कर रहे किसानों ने खेत से भागकर जान बचाई। जंगल में तेंदुआ होने से आसपास के इलाके में दहशत है। वन विभाग को सूचना दी गई है।

जिले के गांवों में तेंदुए का आतंक बढ़ता जा रहा है। आए दिन किसी न किसी गांव में तेंदुआ दिखाई देने की सूचना मिलती रहती है। जिसके चलते लोगों में दहशत बनी हुई है। शनिवार की सुबह अमरोहा देहात क्षेत्र के गांवों में तेंदुआ दिखाई दिया। गन्ने की कटाई कर रहे किसानों ने तेंदुए को जंगल में देखा। तेंदुए को देख कर किसान भाग निकले और अपनी जान बचाई। जंगल में तेंदुआ होने की सूचना से आसपास के गांवों में हड़कंप मच गया। किसानों ने बताया कि जंगल में तेंदुआ होने की सूचना वन विभाग के अफसरों को दी जा रही है। वन अफसरों ने मौके पर पहुंचते हुए तेंदुए की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाने की बात कही।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें