Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsLeopard Sighting in Rajabpur Village Creates Panic Among Residents
किसानों की बैलगाड़ी के सामने आया तेंदुआ, रास्ता घेर दहाड़ा

किसानों की बैलगाड़ी के सामने आया तेंदुआ, रास्ता घेर दहाड़ा

संक्षेप: Amroha News - राजबपुर के गांव लंबिया में तेंदुए की फिर से sightings ने ग्रामीणों में दहशत पैदा कर दी है। एक किसान के बैलगाड़ी के सामने तेंदुआ तीन मिनट तक खड़ा रहा। ग्रामीणों ने लाठियों के साथ तेंदुए की तलाश की,...

Wed, 27 Aug 2025 03:23 AMNewswrap हिन्दुस्तान, अमरोहा
share Share
Follow Us on

रजबपुर, संवाददाता। आबादी के बीच तेंदुए को लेकर बनी दहशत खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। क्षेत्र के गांव लंबिया के जंगल में फिर से तेंदुआ देखने का दावा किया गया है। तेंदुआ खेतों से चारा लेकर घर लौट रहे किसानों की बैलगाड़ी के सामने आकर खड़ा हो गया। करीब तीन मिनट तक तेंदुआ रास्ता घेरे खड़ा रहा। घबराए ग्रामीणों ने गांव जाकर लोगों को सूचना दी। बाद में लाठी-डंडे लेकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने जंगल में काफी तलाश किया, लेकिन तेंदुआ दिखाई नहीं दिया। मंगलवार को वन विभाग की टीम ने गांव पहुंची। ग्रामीणों से तेंदुए की जानकारी लेते हुए सतर्कता बरतने की बात कही।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

जानकारी के मुताबिक गांव लंबिया निवासी किसान रवींद्र सोमवार सुबह करीब सात बजे बैलगाड़ी से खेत से चारा लेकर घर लौट रहे थे। बीच रास्ते में पहुंचे तो पास के खेत से निकल कर एक तेंदुआ रास्ते में आकर ख़ड़ा हो गया। तेंदुए को बिल्कुल पास खड़े देख उनके होश उड़ गए। उन्होंने बिना देरी किए तुरंत बैलगाड़ी को वापस मोड़ लिया। करीब तीन मिनट तक तेंदुआ रास्ता घेरे खड़ा रहा। इसी दौरान गांव निवासी दीपांशु शर्मा भी मौके पर पहुंच गए। दोनों ने मोबाइल से जंगल में तेंदुए के होने की जानकारी ग्रामीणों को दे दी। थोड़ी देर में गांव के लोग लाठी-डंडे लेकर मौके पर पहुंच गए। जंगल में काफी तलाश किया लेकिन तेंदुआ जब तक वहां से जा चुका था। बताते चलें कि कुछ दिन पूर्व भी गांव के भीतर तेंदुआ देखा गया था। ग्रामीणों में तभी से दशहत का माहौल बना है। मंगलवार को वन विभाग की टीम ने गांव पहुंचकर ग्रामीणों से इस बाबत जानकारी लेते हुए सतर्कता बरतने की अपील की।