ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अमरोहाअफसरों के खिलाफ वकीलों ने खोला मोर्चा, तहसील गेट पर नारेबाजी

अफसरों के खिलाफ वकीलों ने खोला मोर्चा, तहसील गेट पर नारेबाजी

तहसील में भ्रष्टाचार के निरंतर बढ़ते मामलों पर रोक लगाने में अक्षम रहने, आम जनता व अधिवक्ताओं के कार्य न होने, तहसील बार द्वारा पूर्व में जनहित में...

अफसरों के खिलाफ वकीलों ने खोला मोर्चा, तहसील गेट पर नारेबाजी
हिन्दुस्तान टीम,अमरोहाThu, 29 Oct 2020 01:48 PM
ऐप पर पढ़ें

हसनपुर। हिन्दुस्तान संवाद

तहसील में भ्रष्टाचार के निरंतर बढ़ते मामलों पर रोक लगाने में अक्षम रहने, आम जनता व अधिवक्ताओं के कार्य न होने, तहसील बार द्वारा पूर्व में जनहित में की गई मांगों पर कार्यवाही न करने से नाराज वकीलों ने बुधवार को तहसील के गेट पर प्रदर्शन किया। अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की।

बार अध्यक्ष मुजाहिद चौधरी के नेतृत्व में वकील तहसील गेट के सामने एकत्र हुए। जबरदस्त नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। चेतावनी दी कि 3 नवंबर तक एसडीएम न्यायालय सहित सभी राजस्व न्यायालयों का बहिष्कार करेंगे। मुजाहिद चौधरी ने अधिवक्ताओं व आम नागरिकों को दुर्घटना से बचाने हेतु मंडी समिति के गेट नंबर एक के सामने, ब्लॉक कार्यालय तथा अमरोहा रोड चौराहा के सामने स्पीड ब्रेकर लगवाने तथा बाईपास एवं अमरोहा रोड किनारे से अतिक्रमण हटाने की मांग की है। बताया कि अधिकारी मांगों को अनसुनी कर रहे हैं। इसलिए बहिष्कार के दौरान किसी भी राजस्व न्यायालय में वकीलों द्वारा कोई विधिक कार्य नहीं किया जाएगा। वरिष्ठ अधिकारियों से वार्ता कर उचित कार्यवाही की मांग की जाएगी। महासचिव राजीव शर्मा, पूर्व अध्यक्ष गंगासरन खड़गवंशी, महावीर सिंह चौहान, महिपाल सिंह, सुनील भटनागर, वीर सिंह, सुबोध शर्मा, नरेशपाल सिंह, गजेंद्र सिंह, नासिर अली, मंगलसेन शर्मा, राजेश कुमार, विजेंद्र गहलोत, परवेज अहमद, धीरेंद्र सिंह, वीर सिंह त्यागी, नुसरत अली, विशाल शर्मा, विजयपाल सैनी, हितेश त्यागी, इमरान आलम, नितिन कुमार, सतपाल सिंह, मदन कुमार व विनीत कुमार आदि वकील मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें