अधिवक्ता के साथ 10 लाख की धोखाधड़ी का आरोपी गिरफ्तार, जारी हुआ था रेड वारंट
Amroha News - रजबपुर में एक अधिवक्ता नवनीत कुमार गोला को मोहम्मद असलम ने जमीन के सौदे में दस लाख रुपये की धोखाधड़ी की। असलम ने न तो बैनामा किया और न ही रुपये लौटाए। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए रेड वारंट जारी...

रजबपुर। जमीन की खरीद-फरोख्त में अधिवक्ता के साथ दस लाख रुपये की धोखाधड़ी करने वाला आरोपी बुधवार को थाना पुलिस के हत्थे चढ़ गया। अदालत से उसका रेड वारंट जारी हुआ था। पुलिस तभी से आरोपी की तलाश में जुटी थी। थाना क्षेत्र के गांव चांदनगर निवासी अधिवक्ता नवनीत कुमार गोला जिला सत्र न्यायालय में प्रैक्टिस करते हैं। कुछ समय पूर्व उन्होंने शहर के मोहल्ला बटवाल नई बस्ती निवासी मोहम्मद असलम से एक जमीन का सौदा किया था। नवनीत कुमार गोला ने दस लाख रुपये दे दिए थे लेकिन इसके बाद मोहम्मद असलम ने न तो जमीन का बैनामा किया और न ही रुपये वापस किए।
मामले में मोहम्मद असलम के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया गया था लेकिन आरोपी मोहम्मद असलम तभी से फरार चल रहा था। मामले की गंभीरता को देखते हुए अदालत ने रेड वारंट जारी किया था, जो लंबे समय से लंबित चल रहा था। तलाश में जुटी पुलिस टीम ने बुधवार को आखिरकार मोहम्मद असलम को गिरफ्तार कर लिया। सीओ सिटी शक्ति सिंह ने बताया कि आरोपी को अदालत में पेश किया गया था, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। वहीं, अधिवक्ता नवनीत कुमार गोला का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी से धोखेबाजों के खिलाफ एक मजबूत संदेश गया है जबकि ऐसे पीड़ितों में इंसाफ की उम्मीद जगी है जो लंबे समय से इस तरह के मुकदमों में इंसाफ मिलने का इंतजार कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




