दुग्ध संघ द्वारा 10 नवगठित डेयरी समितियों का निबंधन प्रमाण संबंधित सचिवों को दिया
Amroha News - नवगठित बी पैक्स दुग्ध एवं मत्स्य सहकारी समितियों का शुभारंभ विकास भवन में हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीडीओ अश्विनी कुमार मिश्रा ने की। मुख्य अतिथि ब्रजेश चौधरी रहे। 10 डेयरी समितियों का निबंधन प्रमाण...

नवगठित बी पैक्स दुग्ध एवं मत्स्य सहकारी समितियों के शुभारंभ एवं ट्रेनिंग मॉडयूल के लाचिंग का मेगा इवेंट कार्यक्रम विकास भवन में आयोजित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीडीओ अश्विनी कुमार मिश्रा ने की। जिला सहकारी बैंक मुरादाबाद के डायरेक्टर ब्रजेश चौधरी बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। संचालन उमेश कुमार ने किया। बीपैक्स ढयौटी का निबंधन प्रमाण पत्र समिति के सदस्य एवं सचिव को बांटा गया। दुग्ध संघ द्वारा 10 नवगठित डेयरी समितियों का निबंधन प्रमाण अपने संबंधित सचिवों को दिया गया। कार्यक्रम में सहकारिता विभाग, दुग्ध संघ, इफको, कृभकों, पीसीएफ एवं नाबार्ड द्वारा अपनी-अपनी योजनाओं के बारे में किसानों को जानकारी दी गई। सहकारिता मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली में आयोजित हुए कार्यक्रम का सभागार में उपस्थित अधिकारियों-कर्मचारियों ने सीधा प्रसारण देखा। एआर कॉपरेटिव वरुण अग्रवाल समेत अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।