रामगंगा पोषक नहर में पांचवे दिन मिला मजदूर का शव
Amroha News - रामगंगा पोषक नहर में कूदकर आत्महत्या करने वाले मजदूर सुनील का शव एसडीआरएफ और पुलिस की टीम ने पांचवें दिन बरामद कर लिया। सुनील की पत्नी से विवाद के बाद उसने नहर में छलांग लगाई थी। शव को पोस्टमार्टम के...

रामगंगा पोषक नहर में डूबे मजदूर का शव एसडीआरएफ व पुलिस टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद पांचवें दिन बरामद कर लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। गौरतलब है कि शनिवार को पत्नी से हुए विवाद के बाद क्षेत्र के गांव नांदनौर माफी निवासी मजदूर सुनील ने रामगंगा पोषक नहर के पुल से गहरे पानी में छलांग लगा दी थी। इसके बाद उसकी पत्नी वहां पहुंची और उसने भी नहर में कूदने का प्रयास किया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने उसे बमुश्किल बचाया था। इसके बाद सुनील की तलाश में स्थानीय गोताखोरों ने अभियान चलाया लेकिन सफलता नहीं मिली। सूचना पर तहसीलदार परमानंद श्रीवास्तव व प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार भी मौके पर पहुंचे। रविवार को एसडीआरएफ टीम के जवानों ने मोटर बोट के सहारे सर्च ऑपरेशन चलाया लेकिन नतीजा सिफर रहा। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि बुधवार को एसडीआरएफ व पुलिस टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद नहर से सुनील का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।