Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़अमरोहाLabor is shocked due to daughter 39 s death now worry about feeding the family

बेटी की मौत से मजदूर को लगा सदमा, अब परिवार का पेट भरने की चिंता

लॉकडाउन का असर सबसे ज्यादा प्रकाश व उसके परिवार वालों पर पड़ रहा है। उसे अपनी बेटी की मौत का गहरा सदमा लगा है लेकिन अब उसे अपने परिवार के पेट भरने की चिंता हो रही है। दरअसल उसकी बेटी की मौत लॉकडाउन...

बेटी की मौत से मजदूर को लगा सदमा, अब परिवार का पेट भरने की चिंता
Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाFri, 1 May 2020 04:52 AM
share Share

लॉकडाउन का असर सबसे ज्यादा प्रकाश व उसके परिवार वालों पर पड़ रहा है। उसे अपनी बेटी की मौत का गहरा सदमा लगा है लेकिन अब उसे अपने परिवार के पेट भरने की चिंता हो रही है। दरअसल उसकी बेटी की मौत लॉकडाउन के समय में ही हुई है। चिकित्सकों ने उसे कोरोना आशंकित बताया था। हालांकि उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी। प्रकाश सब्जी बेचकर गुजारा करने की कोशिश कर रहा है लेकिन लोग उससे सब्जी खरीदने से भी घबरा रहे हैं। कुल मिलाकर वह अपने परिवार का पेट भरने के लिए भी रुपये नहीं जुटा पा रहा है।

शहर के अंबेडकर नगर मोहल्ला निवासी प्रकाश मजदूरी करके अपने परिवार का किसी तरह पेट भर रहा था। उसकी पुत्री रोशनी की बीमारी के चलते मौत हो गई थी। उसके गले में दर्द था साथ ही उसे सांस लेने में भी परेशानी हो रही थी। जिला अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हुई तो चिकित्सकों ने उसे कोरोना आशंकित बता दिया था। जिस पर प्रशासन ने रोशनी के शव को गड्ढा खोदकर दबवा दिया था तथा उसके परिवार को क्वारंटाइन कर दिया था। पुत्री की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने पर प्रकाश व उसके परिवार वालों को घर भेज दिया था। लॉकडाउन की वजह से उसकी मजदूरी बंद हो गई तो उसने सब्जी का ठेला लगाना शुरू कर दिया। कोरोना से घबराए लोग उससे सब्जी भी नहीं खरीद रहे हैं। जिसके कारण वह दिनभर में अपने परिवार के पेट भरने लायक भी रूपये नहीं जुटा पा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें