श्रीकृष्ण जन्म की कथा सुनकर भावविभोर हुए श्रद्धालु
Amroha News - हसनपुर। नगर की राजपूत कालोनी स्थित सैनी धर्मशाला में चल रही सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के पांचवें दिन सोमवार को वृंदावन से पहुंचे कथा व्यास पंडित देव
नगर की राजपूत कालोनी स्थित सैनी धर्मशाला में चल रही सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के पांचवें दिन सोमवार को वृंदावन से पहुंचे कथा व्यास पंडित देवेश शर्मा ने भगवान श्रीकृष्ण के जन्म की कथा का वर्णन सुनाया। कहा कि कलयुग में भागवत कथा सुनने मात्र से ही प्राणी को मोक्ष की प्राप्ति हो जाती है। भागवत कथा ही एक ऐसी कथा है, जिसे ग्रहण करने से मन को शांति मिलती है और अहंकार का नाश होता है। बताया कि जब धरती पर चारों ओर त्राहि-त्राहि मच गई और अत्याचार व अनाचार का साम्राज्य फैल गया, तब भगवान श्रीकृष्ण ने देवकी के आठवें गर्भ के रूप में जन्म लेकर कंस का संहार किया। यहां भगवान श्रीकृष्ण जन्म की झांकी संग उनकी बाल लीला का वर्णन भी किया गया। इस दौरान रीना, विनोद, ममता, कुंती, सरोज, छवि, जयपाल सैनी, लखपत सैनी, डा.पिंटू चौहान, नेपाल सैनी, बंटी सैनी, गौरव सैनी, शेर सिंह, हरपाल सैनी आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।