कबड्डी में लुहारी भूड़ की टीम रही अव्वल
Amroha News - किसान इंटर कॉलेज ताहरपुर में आयोजित 19 वर्ष आयु बालक वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता में धनवती देवी इंटर कॉलेज लुहारी भूड़ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। आरपीएस इंटर कॉलेज रझौंहा ने द्वितीय स्थान हासिल किया।...

किसान इंटर कॉलेज ताहरपुर में बुधवार को आयोजित 19 वर्ष आयु बालक वर्ग की संकुल स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में धनवती देवी इंटर कॉलेज लुहारी भूड़ की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। आरपीएस इंटर कॉलेज रझौंहा की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। निर्णायक मंडल में डा.हरकेश सिंह, अभिषेक चौधरी, वीर सिंह, इंद्रजीत सिंह, उपेंद्र कुमार, महेंद्र कुमार यादव, लाखन सिंह, रिंकू सिंह आदि रहे। प्रधानाचार्य धर्मप्रकाश अग्रवाल् ने बताया कि अच्छे प्रदर्शन के आधार पर चयनित खिलाड़ी आगामी नौ सितंबर को किसान इंटर कॉलेज देवी वाजिदपुर में प्रस्तावित जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। उधर, 14 वर्षीय बालक वर्ग संकुल कबड्डी प्रतियोगिता में बुधवार को किसी भी विद्यालय की टीम प्रतिभाग नहीं कर सकी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




