ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अमरोहातिगरी मेला : निर्माण कार्यों में तेजी लाने को जिपं अध्यक्ष ने चेताया

तिगरी मेला : निर्माण कार्यों में तेजी लाने को जिपं अध्यक्ष ने चेताया

जिला पंचायत अध्यक्ष ने ठेकेदारों के साथ बैठक कर सभी निर्माण कार्यों को अतिशीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने कार्य में लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई की भी चेतावनी...

तिगरी मेला : निर्माण कार्यों में तेजी लाने को जिपं अध्यक्ष ने चेताया
हिन्दुस्तान टीम,अमरोहाSun, 11 Nov 2018 12:14 AM
ऐप पर पढ़ें

जिला पंचायत अध्यक्ष ने ठेकेदारों के साथ बैठक कर सभी निर्माण कार्यों को अतिशीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने कार्य में लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई की भी चेतावनी दी। शनिवार दोपहर जिला पंचायत अध्यक्ष सरिता चौधरी ने तिगरीधाम मेला परिसर में जिला पंचायत के अधिकारियों और ठेकेदारों के साथ बैठक की। उन्होंने बैठक में गंगा रोड, वीआईपी रोड, ट्रैक्टर रोड, सदर रोड, जिला पंचायत रोड, बाजार रोड, वाच टावर, स्नान घाट, बैरियर आदि निर्माण कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने प्रत्येक ठेकेदार से अलग अलग बातचीत कर उनके कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने सड़कों के निर्माण कार्य में तेजी लाने स्नान घाट का निर्माण अतिशीघ्र करने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी रोडों का निर्माण पूरा होने पर टैंकर से लगातार छिड़काव करने का आदेश दिया। जिला पंचायत अध्यक्ष सरिता चौधरी ने स्नानघाट का निर्माण तेज करने, टिन फैशिंग के कार्यों में तेजी लाने कार्यालय परिसरों में अतिशीघ्र टेंट लगाने का निर्देश दिया। उन्होंने ठेकेदारों को चेतावनी दी कि अगर निर्माण कार्यों में देरी या लापरवाही हुई। तो उनके खिलाफ ब्लैकलिस्ट करने की कार्रवाई होगी। जिला पंचायत अध्यक्ष ने जिला पंचायत के अधिकारियों को भी अपनी देखरेख व निगरानी में कार्य की गुणवत्ता उच्च कोटि की रहते हुए निर्माण कराने का निर्देश दिया। इस मौके पर जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी हरमीक सिंह, अभियंता भगत सिंह, जिला पंचायत सदस्य महेश कुमार, जिपं अध्यक्ष पति नेता भूपेंद्र सिंह, सोनू गुर्जर, हरीश सैनी आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें