JE Suspended for Negligence in OTS and Revenue Collection ओटीएस में लापरवाही पर जेई निलंबित, Amroha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsJE Suspended for Negligence in OTS and Revenue Collection

ओटीएस में लापरवाही पर जेई निलंबित

Amroha News - अमरोहा। ओटीएस समेत विभागीय कार्यों में लापरवाही बरतना जेई को भारी पड़ गया। अधीक्षण अभियंता ने कार्रवाई करते हुए जेई को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाSun, 29 Dec 2024 01:20 AM
share Share
Follow Us on
ओटीएस में लापरवाही पर जेई निलंबित

ओटीएस समेत विभागीय कार्यों में लापरवाही बरतना जेई को भारी पड़ गया। अधीक्षण अभियंता ने कार्रवाई करते हुए जेई को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। अधीक्षण अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि हसनपुर के ईशापुर भटौला शर्की उपकेंद्र पर तैनात जेई विवेक कुमार ने चेतावनी के बावजूद विभाग की ओटीएस योजना की प्रगति पर कोई ध्यान नहीं दिया। इसके अलावा लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व वसूली में भी लगातार लापरवाही बरती गई। क्षेत्र के बड़े बकाएदारों के कनेक्शन काटने के निर्देश का भी जेई ने पालन नहीं किया। जेई को बार-बार चेतावनी के बाद भी उपकेंद्र पर बिजली चोरी की घटनाओं में कोई कमी नहीं आई। इस पर कार्रवाई करते हुए जेई को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया। जेई को निलंबित करते हुए नौगावां सादात एक्सईएन कार्यालय से संबद्ध किया गया है। विभागीय कार्यों खासकर ओटीएस में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी-कर्मचारी बख्शे नहीं जाएंगे। वहीं, अधीक्षण अभियंता की कार्रवाई से अधिकारी-कर्मचारियों में हड़कंप मचा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।