मुस्लिम कमेटी के संयोजन में जलसा आयोजित
मुस्लिम कमेटी के संयोजन में जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर शनिवार को महबूब हुसैन जैदी के आवास पर जलसे का आयोजन...
अमरोहा। निज संवाददाता
मुस्लिम कमेटी के संयोजन में जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर शनिवार को महबूब हुसैन जैदी के आवास पर जलसे का आयोजन हुआ।
अध्यक्षता सैय्यद महताब हुसैन जैदी ने की। मिर्जा अनस ने तिलावते कलाम ए पाक से जलसे का आगाज किया। जुबैर सैफी, हबीब अहमद एडवोकेट, मिर्जा अनस ने नातिया कलाम पेश किए। मौलाना मुनाजिर हुसैन ने इस्लाम की तालीम की जानकारी दी। कहा कि सभी को निजी स्वार्थ छोड़कर इस्लाम के बताए रास्ते पर चलना चाहिए। जो तालीम इस्लाम से मिली है उसे हर वर्ग तक पहुंचाने की जिम्मेदारी सभी का फर्ज है। संचालन हाजी खुर्शीद अनवर ने किया। मंसूर अहमद एडवोकेट, नदीम अहमद सिद्दीकी, सैयद इकराम हुसैन जैदी, अजनबी सैयद मुस्तफा, डा.नजमुल नवी, अली इमाम रिजवी एडवोकेट, सैयद हुसैन जैदी, सैयद कमल नकवी, सैयद महबूब हुसैन जैदी, सैयद मंसूर जैदी आदि मौजूद रहे।
