Intense Preparations for Amroha Bar Election on December 30 तहसील बार का चुनाव कल, समर्थन जुटाने को प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत, Amroha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsIntense Preparations for Amroha Bar Election on December 30

तहसील बार का चुनाव कल, समर्थन जुटाने को प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत

Amroha News - अमरोहा, संवाददाता। सदर तहसील अमरोहा में बार चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं। 30 दिसंबर को होने वाला चुनाव हर कीमत पर जीतने के लिए वकीलों का समर

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाSun, 29 Dec 2024 12:35 AM
share Share
Follow Us on
 तहसील बार का चुनाव कल, समर्थन जुटाने को प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत

सदर तहसील अमरोहा में बार चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं। 30 दिसंबर को होने वाला चुनाव हर कीमत पर जीतने के लिए वकीलों का समर्थन जुटाने को प्रत्याशियों ने पूरी ताकत झोंक दी है। शनिवार को कड़ाके की ठंड के बीच तहसील में पूरे दिन चुनावी चर्चा से माहौल में गर्माहट बनी रही। आखिरी दिन प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार को धार देते हुए अपनी जीत का दावा किया। गौरतलब है कि अमरोहा सदर तहसील बार एसोसिएशन के चुनाव में सिर्फ अध्यक्ष व सचिव पद के लिए दो-दो प्रत्याशियों के बीच मुकाबला होना है। अध्यक्ष पद के लिए मंसूर अहमद व सुरेंद्र सिंह जबकि सचिव पद के लिए विमल किशोर वंदे मातरम व सतेंद्र पाल सिंह चुनाव मैदान में डटे हैं। इसके अलावा वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर मोहम्मद एजाज, कोषाध्यक्ष पद पर वीरेंद्र सिंह, संयुक्त सचिव पद पर शंकर सिंह, उपाध्यक्ष पद पर अली मोहतशिम रजा निर्विरोध चुने जा चुके हैं। सिर्फ दो पदों के लिए 30 दिसंबर यानि सोमवार को चुनाव होना है जबकि नतीजे अगले दिन 31 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे। प्रत्याशियों ने इन दोनों अहम पदों पर जीत दर्ज करने के लिए वकीलों का समर्थन जुटाने को एढ़ी से चोटी तक का जोर लगा रखा है। इसी चुनावी माहौल के चलते शनिवार को तहसील में न्यायिक कार्य भी प्रभावित रहे। अपने पसंदीदा प्रत्याशियों के हक में वोट देने की अपील लेकर वकीलों ने चेंबरों पर पहुंचकर प्रचार किया। उधर, रविवार को अवकाश होने के कारण चुनाव समिति पदाधिकारियों ने बार रूम में चुनाव की तैयारियों को भी अंतिम रूप दिया। इस दौरान प्रमोद कुमार भटनागर, शकील अहमद, यशपाल सिंह, पुष्कर लाल गुप्ता, मोहम्मद अमजद इदरीसी, गौरव गोयल आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।