अमरोहा के गजरौला में छात्र-छात्राओं को दी यातायात नियमों की जानकारी
अमरोहा के गजरौला स्थित नोबल पब्लिक स्कूल में शनिवार को सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया। एआरटीओ केजी संजय ने छात्र-छात्राओं को...
अमरोहा के गजरौला स्थित नोबल पब्लिक स्कूल में शनिवार को सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया। एआरटीओ केजी संजय ने छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी दी। हेलमेट भी वितरित किए गए।
आयोजन के दौरान छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों का पालन करने के प्रति जागरूक किया। स्कूल प्रबंधक राजीव उपाध्याय ने छात्र-छात्राओं को हेलमेट उपलब्ध कराएं। कहा कि यदि उनके अभिभावक बिना हेलमेट पहने दोपहिया वाहन चलाएं, तो उन्हें हेलमेट देकर यातायात नियमों का पालन करने के प्रति जागरूक करें। प्रधानाचार्य नवनीत उपाध्याय ने छात्र-छात्राओं से आह्नान किया कि वे आयोजन के दौरान मिली जानकारी के प्रचार-प्रसार संग खुद भी पालन करें। इस दौरान स्कूल स्टॉफ भी मौजूद रहा।
