Indigenous Entrepreneurship Conference at Hilton Convent School Promotes Self-Reliance उद्यमिता प्रोत्साहन सम्मेलन में ली स्वदेशी सुरक्षा एवं स्वावलंबन की शपथ, Amroha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsIndigenous Entrepreneurship Conference at Hilton Convent School Promotes Self-Reliance

उद्यमिता प्रोत्साहन सम्मेलन में ली स्वदेशी सुरक्षा एवं स्वावलंबन की शपथ

Amroha News - अमरोहा के हिल्टन कान्वेंट स्कूल में स्वदेशी जागरण मंच के तहत उद्यमिता प्रोत्साहन सम्मेलन आयोजित किया गया। मुख्य वक्ता डा.विशेष गुप्ता ने स्वदेशी की भूमिका पर जोर दिया और छात्रों को स्वावलंबन के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाWed, 17 Sep 2025 12:36 PM
share Share
Follow Us on
उद्यमिता प्रोत्साहन सम्मेलन में ली स्वदेशी सुरक्षा एवं स्वावलंबन की शपथ

अमरोहा। हिल्टन कान्वेंट स्कूल में स्वदेशी जागरण मंच के संयोजन में स्वदेशी सुरक्षा एवं स्वावलंबन अभियान के तहत मंगलवार को उद्यमिता प्रोत्साहन सम्मेलन आयोजित किया गया। मुख्य वक्ता डा.विशेष गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत 2047 के सपने को साकार करने में स्वदेशी की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। छात्र-छात्राओं से आह्वान करते हुए कहा कि सबसे पहले हमें अपने को पहचान के लिए स्वयं के व्यक्तित्व का विकास करना होगा। इसके लिए हमें स्वदेशी उद्यमिता को अपनाना होगा। छोटी-छोटी उत्पादन इकाइयों के माध्यम से स्वदेशी उत्पादों को विश्व स्तर का बनाना होगा ताकि हम अधिक से अधिक निर्यात कर भारत को उत्तम अर्थव्यवस्था बनाने में अपनी भूमिका निभाएं।

मंच के प्रांत संघर्ष वाहिनी प्रमुख सुधांशु विश्नोई एडवोकेट ने कहा कि जीवन में स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग कर हमें जैविक खेती, डेरी, कुटीर उद्योग जैसे क्षेत्रों में प्रतिभागिता करनी होगी। स्कूल डायरेक्टर भावना सैनी व प्रधानाचार्य अवनीश शर्मा ने अतिथियों का आभार जताया। कहा की स्वदेशी का भाव हम सब के जीवन में दिखाई तभी देगा जब हम स्वदेशी वस्तुओं का उत्पादन व प्रयोग करेंगे। इस दौरान साक्षी सिरोही, राकेश कुमार, निर्भय विश्नोई, सनी दुआ, मंजू माहेश्वरी, बृजबाला खंडेलवाल, अनुराग शर्मा, सजनी माहेश्वरी आदि समेत स्टाफ मौजूद रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।