ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अमरोहाजौहर विवि का गेट तोड़ने के मामले में 26 को सुनवाई

जौहर विवि का गेट तोड़ने के मामले में 26 को सुनवाई

जौहर विश्वविद्यालय का मुख्य गेट तोड़े जाने के साथ ही सवा तीन करोड़ रुपये जुर्माना वसूले जाने के मामले में गुरुवार को भी सुनवाई नहीं हुई। अब इस मामले...

जौहर विवि का गेट तोड़ने के मामले में 26 को सुनवाई
हिन्दुस्तान टीम,रामपुरThu, 22 Apr 2021 05:20 PM
ऐप पर पढ़ें

जौहर विश्वविद्यालय का मुख्य गेट तोड़े जाने के साथ ही सवा तीन करोड़ रुपये जुर्माना वसूले जाने के मामले में गुरुवार को भी सुनवाई नहीं हुई। अब इस मामले की सुनवाई 26 अप्रैल को होगी।

जौहर विश्वविद्यालय के मुख्य गेट को तोड़े जाने का मामला इन दिनों सेशन कोर्ट में विचाराधीन है। एसडीएम सदर ने विश्वविद्यालय के मुख्य गेट को अवैध मानते हुए इसे तोड़ने के आदेश जारी किए थे, जिसके बाद सपा सांसद आजम खां की ओर से हाईकोर्ट की शरण ली गई थी। हाईकोर्ट ने इस मामले में दायर की गई याचिका को खारिज करते हुए सेशन कोर्ट जाने की छूट दे दी थी। यह मामला फिलहाल सेशन कोर्ट मं चल रहा है। इस मामले में गुरुवार को भी सुनवाई होनी थी। सहायक शासकीय अधिवक्ता राजीव अग्रवाल ने बताया कि गुरुवार को सुनवाई नहीं हो पाई। अब इस मामले की सुनवाई 26 अप्रैल को होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें