सात दिवसीय रासेयो शिविर का शुभारंभ
Amroha News - अमरोहा के जेएस हिंदू इंटर कॉलेज में सात दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन किया गया। पहले दिन, पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती को राष्ट्रीय किसान एवं स्वच्छता दिवस के रूप में मनाया गया।...

अमरोहा। जेएस हिंदू इंटर कॉलेज की रासेयो इकाई के संयोजन में सात दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन सोमवार को प्रधानाचार्य डा.गजेंद्र पाल सिंह एवं सभासद देवेश कुमार ने बाबा साहब डा.भीमराव आंबेडकर धर्मशाला पर किया। पहले दिन पूर्व प्रधानमंत्री स्व.चौधरी चरण सिंह की जयंती को राष्ट्रीय किसान एवं स्वच्छता दिवस के रूप में मनाया गया। स्वयंसेवकों ने उनके जीवन वृतांत की जानकारी दी। डा.शिव शंकर यादव के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में विनीता यादव, यश गुप्ता, मोहम्मद शोएब, रूपेंद्र मंडल, पिंटू कुमार, गगन सिंह, कार्तिक राज सिंह, शिवम, प्रदीप कुमार, प्रमोद, सत्यम, मोहम्मद ओवेस, काजल, सलोनी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।