चेयरमैन ने सीसी रोड निर्माण का किया शुभारंभ
Amroha News - हसनपुर। पालिकाध्यक्ष राजपाल सिंह सैनी ने डा.शौकत के आवास से माथुर वैश्य धर्मशाला तक 14 लाख रुपये की लागत से बन रही सीसी रोड निर्माण कार्य का सोमवार शा

पालिकाध्यक्ष राजपाल सिंह सैनी ने डा.शौकत के आवास से माथुर वैश्य धर्मशाला तक 14 लाख रुपये की लागत से बन रही सीसी रोड निर्माण कार्य का सोमवार शाम फीता काटकर शुभारंभ किया। पालिकाध्यक्ष ने कहा कि वह नगर के प्रत्येक वार्ड में बिना भेदभाव विकास कार्य कराए जा रहे हैं। कई जर्जर सड़कों का निर्माण कराया गया है। आंबेडकर पार्क से अमरोहा तिराहे तक डामर रोड बनाई जा चुकी है। ठेकेदार को हिदायत दी कि मानक के मुताबिक निर्माण सामग्री लगाएं। इस दौरान नगर स्वच्छता प्रेरक प्रशांत सैनी, सभासद शुभम अग्रवाल, मोहसिन खान, हमजा अली, नितिन सैनी, राजपाल सैनी, करन सिंह, रविंद्र चौहान, अरशद अली आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।