ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अमरोहाअमरोहा में रोडवेज ने कमाई का ग्राफ को चलाई प्रोत्साहन स्कीम

अमरोहा में रोडवेज ने कमाई का ग्राफ को चलाई प्रोत्साहन स्कीम

-16 से 31 मार्च तक लागू रहेगी स्कीम, चालक-परिचालकों को मिलेगा लाभ -16 से 31 मार्च तक लागू रहेगी स्कीम, चालक-परिचालकों को मिलेगा...

अमरोहा में रोडवेज ने कमाई का ग्राफ को चलाई प्रोत्साहन स्कीम
हिन्दुस्तान टीम,अमरोहाMon, 16 Mar 2020 12:22 AM
ऐप पर पढ़ें

रोडवेज ने कमाई का ग्राफ बढ़ाने के लिए प्रोत्साहन स्कीम चलाई है। 16 से 31 मार्च तक स्कीम जारी रहेगी। 14 दिन में चार हजार किमी बस संचालन करने वाले चालक-परिचालकों को एक हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि मिलेगी।उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने मुसाफिरों को बसों की बेहतर सेवा मुहैया कराने और कमाई का ग्राफ बढ़ाने के लिए होली के बाद एक बार फिर से प्रोत्साहन स्कीम चलाई है। 16 मार्च से शुरू होने वाली स्कीम 31 मार्च तक जारी रहेगी। 14 दिन तक नियमित डयूटी पर रहते हुए चार हजार किमी बस संचालन करने वाले चालक व परिचालक को एक हजार रुपये की प्रोत्साहन धनराशि मिल सकेगी। बशर्ते लोड फैक्टर 60 प्रतिशत से कम नहीं होना चाहिए। चालक द्वारा बस से कोई दुर्घटना होने या भ्रष्टाचार की शिकायत मिलने पर भी प्रोत्साहन राशि नहीं मिलेगी। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक आरके जौहरी ने बताया कि प्रोत्साहन स्कीम स्थानीय स्तर पर लागू कर दी गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें