अमरोहा में अल्पसंख्यक दशमोत्तर की छात्रवृत्ति में पकड़ में आया गड़बड़झाला
अमरोहा जिले के नौ शिक्षण संस्थानों ने केंद्रीय अल्पसंख्यक दशमोत्तर छात्रवृत्ति में 50 प्रतिशत से कम अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं के फार्म...

अमरोहा जिले के नौ शिक्षण संस्थानों ने केंद्रीय अल्पसंख्यक दशमोत्तर छात्रवृत्ति में 50 प्रतिशत से कम अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं के फार्म अग्रसारित कर दिए। ऑडिट में मामला पकड़ में आने पर संबंधित कॉलेजों से आख्या तलब की गई है। साथ ही नियम विरुद्ध छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं से अब छात्रवृत्ति की धनराशि की रिकवरी की जाएगी।
प्रधान महालेखाकार लेखा परीक्षा प्रथम उत्तर प्रदेश प्रयागराज द्वारा किए जा रहे केंद्रीय छात्रवृत्ति ऑडिट में मामला पकड़ में आया है। वर्ष 2017-18 में जिले के सात डिग्री कॉलेज और दो इंटर कॉलेजों ने केंद्रीय अल्पसंख्यक दशमोत्तर छात्रवृत्ति में 50 प्रतिशत से कम अंक प्राप्त करने वाले कुछ छात्र-छात्राओं के फार्म अग्रसारित कर दिए गए। ऑडिट में मामला पकड़ में आया है। नियम विरुद्ध तरीके से छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं की सूची भी जारी हुई है। अब उनसे छात्रवृत्ति की रिकवरी की जाएगी। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी नौशाद हुसैन ने इसकी पुष्टि की। बताया कि संबंधित कॉलेजों के प्राचार्य, प्रबंधक व छात्रवृत्ति नोडल से इस मामले में आख्या मांगी गई है। जिन छात्र-छात्राओं ने नियम विरुद्ध तरीके से छात्रवृत्ति प्राप्त की है उनसे रिकवरी की जाएगी।
