अमरोहा। निज संवाददाता
भूगर्भ जल रिचार्ज की मुहिम को सफल बनाने के लिए प्रशासन सख्त हुआ है। तालाबों को कब्जा मुक्त कराया जाएगा। डीएम ने सभी तहसीलों से ऐसे तालाबों की सूची मांगी है, जिन पर अवैध कब्जे हैं। कब्जा मुक्त कराया जाएगा। मौजूदा वक्त भूजल स्तर में लगातार कमी आ रही है। इस ओर जन जागरूकता के लिए शासन स्तर से पांच योजनाएं चलाई गई हैं। भूजल स्तर को सामान्य करने के लिए वर्षा के जल के संचयन, चेकडैम, तालाब आदि का निर्माण कराने पर जोर दिया जा रहा है। घरों तथा शासकीय भवनों में रूफटाप रेन वाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली का कड़ाई से पालन कराने की अनिवार्यता भी लागू की गई है। डीएम उमेश मिश्र ने बताया कि शासन की मंशानुरुप जल संरक्षण की दिशा में गंभीरता से प्रयास किया जा रहा है। जिन तालाबों पर अवैध कब्जे हैं, उनकी सूची तैयार कराई जा रही है। सभी को कब्जा मुक्त कराया जाएगा।