ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अमरोहाअवैध प्लाटिंग पर फिर गरजेगी प्रशासन की जेसीबी

अवैध प्लाटिंग पर फिर गरजेगी प्रशासन की जेसीबी

आम के हरे पेड़ काटकर की गई अवैध प्लाटिंग पर प्रशासन की जेसीबी फिर गरजेगी। एसडीएम ने अवैध प्लाटिंग चिन्हित करने के निर्देश लेखपालों को दिए हैं।...

अवैध प्लाटिंग पर फिर गरजेगी प्रशासन की जेसीबी
हिन्दुस्तान टीम,अमरोहाTue, 02 Mar 2021 05:32 PM
ऐप पर पढ़ें

हसनपुर। हिन्दुस्तान संवाद

आम के हरे पेड़ काटकर की गई अवैध प्लाटिंग पर प्रशासन की जेसीबी फिर गरजेगी। एसडीएम ने अवैध प्लाटिंग चिन्हित करने के निर्देश लेखपालों को दिए हैं। एसडीएम के मुताबिक एक दर्जन से अधिक ऐसी प्लॉटिंग हैं जो पूरी तरह से अवैध तरीके से की गई है। न इनका नक्शा पास कराया गया है और न लेआउट। गत माह कनेटा मार्ग समेत दो जगह प्लॉटिंग पर जेसीबी चली थी। एसडीएम विजय शंकर ने बताया कि मंगलवार को संपूर्ण समाधान दिवस के बाद लेखपालों को इस तरह की अवैध प्लाटिंग चिन्हित करने के निर्देश दिए गए हैं। अवैध तरीके से काटी गई सभी प्लाटिंग पर जेसीबी चलाई जाएगी। उधर कॉलोनाइजर में खलबली मची हुई है। गौरतलब है कि कई प्लाटिंग ऐसी भी हैं जो अवैध तरीके से आम के हरे बागों को काटकर बनाई गई हैं। अपर जिलाधिकारी व अपर पुलिस अधीक्षक ने डीएम के आदेश पर इस मामले की जांच की थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें