जमीन से कब्जा हटाने पहुंची राजस्व विभाग टीम को घेरा, हंगामा
Amroha News - बान नदी की जमीन पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर लिया। जब राजस्व टीम ने जमीन को कब्जा मुक्त कराने की कोशिश की, तो आरोपियों ने टीम को घेर लिया और धमकी दी। मामले में चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच...

बान नदी की जमीन पर कुछ लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया। जमीन कब्जामुक्त कराने पहुंची राजस्व टीम को घेरकर अभद्र व्यवहार किया। सरकारी काम में अड़चन पैदा की। इतना ही नहीं अवैध कब्जा ध्वस्त कराने में लगे ट्रैक्टर व अन्य उपकरणों में तोड़फोड़ की। मामले में हल्का लेखपाल की तहरीर पर पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की है। मामला नौगावां सादात थाना क्षेत्र कायमपुर उर्फ करारनगर का है। गांव के जंगल से बान नदी गुजर रही है। गांव निवासी भारत सिंह, अशोक, मनोज व अनिल ने कई सालों से नदी की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर रखा है। बीते दिनों की गई एक शिकायत पर जांच कराने के बाद नौगावां सादात तहसीलदार लक्की सिंह ने नदी की जमीन को कब्जा मुक्त कराने के निर्देश दिए थे। इसके बाद बीती 19 दिसंबर को हल्का लेखपाल संजय सक्सेना के नेतृत्व में विभागीय टीम नदी की जमीन को कब्जा मुक्त कराने के लिए गांव गई थी। एफआईआर के मुताबिक अवैध कब्जा धवस्त कराने के लिए ग्राम प्रधान कल्यान सिंह के ट्रैक्टर व अन्य उपकरण को मौके पर मंगाया गया था। आरोप है कि उसी दौरान आरोपी भारत सिंह, अशोक कुमार, मनोज और अनिल ने कुछ लोगों के साथ मिलकर राजस्व टीम को घेर लिया। गाली-गलौज करते हुए खुलेआम जान से मारने की धमकी दी। सरकारी काम में अड़चन पैदा करते हुए हंगामा किया। धवस्तीकरण रोकने के लिए महिलाएं ट्रैक्टर के आगे लेट गईं। इतना ही नहीं आरोपियों ने ग्राम प्रधान के ट्रैक्टर व अन्य उपकरणों में भी तोड़फोड़ कर नुकसान पहुंचाया। विरोध के बीच टीम को बिना कार्रवाई बैरंग लौटना पड़ा। सीओ पंकज त्यागी ने बताया कि मामले में लेखपाल संजय सक्सेना की तहरीर पर चारों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।