ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अमरोहापालिका की जमीन पर कब्जा हुआ तो नपेंगे कर्मचारी : ईओ

पालिका की जमीन पर कब्जा हुआ तो नपेंगे कर्मचारी : ईओ

रेलवे स्टेशन के पास सरकारी भूमि पर अवैध निर्माण होने पर ईओ ने मातहतों को हड़काया और कार्रवाई की चेतावनी दी। उन्होंने अतिक्रमण हटाने के लिए कोर्ट की मदद लेने को कहा।नगर के रेलवे स्टेशन के पास स्थित एक...

पालिका की जमीन पर कब्जा हुआ तो नपेंगे कर्मचारी : ईओ
हिन्दुस्तान टीम,अमरोहाFri, 12 Jan 2018 12:07 AM
ऐप पर पढ़ें

रेलवे स्टेशन के पास सरकारी भूमि पर अवैध निर्माण होने पर ईओ ने मातहतों को हड़काया और कार्रवाई की चेतावनी दी। उन्होंने अतिक्रमण हटाने के लिए कोर्ट की मदद लेने को कहा।नगर के रेलवे स्टेशन के पास स्थित एक प्लाट के बराबर में स्थित करीब 240 वर्ग मीटर सरकारी भूमि पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर निर्माण शुरू कर दिया है। गुरूवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत नपा ईओ विजेंद्र पाल मौके पर पहुंचे और नक्शा से मौके पर मिलान किया तो उन्हें वास्तविकता पता लगी। उन्होंने मातहतों को हड़काया कि नपा की भूमि पर निर्माण कैसे हुआ तो नपा कर्मी बगले झांकने लगे। उन्होंने कब्जा हटाने के लिए अदालत की मदद लेने की बात कही। इससे पहले नगर पालिका कर्मियों ने इंदिरा चौक से अतिक्रमण हटाना शुरू किया। रमाबाई डिग्री कालेज के बाहर अतिक्रमण करने वाले कारोबारियों ने नपा कर्मियों का विरोध किया। सामान हटाने पर अतिक्रमण करने वालों से नपा कर्मियों की तीखी नोकझोंक हुई। अतिक्रमणकारियों ने नपा कर्मियों का विरोध किया। कड़े विरोध के बाद नपा कर्मियों ने समस्त अतिक्रमण हटाया। खादगूजर चौराहे पर भी नपा कर्मियों की अतिक्रमणकारियों से तीखी नोकझोंक हुई। नपा कर्मियों ने इंदिरा चौक से रेलवे स्टेशन तक एक दिशा का अतिक्रमण हटाया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें