ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अमरोहाकृषि कानून वापस नहीं होने पर ठेकेदार का मजदूर बन जाएगा किसान

कृषि कानून वापस नहीं होने पर ठेकेदार का मजदूर बन जाएगा किसान

राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन का क्रमिक अनशन बुधवार को भी जारी रहा। विभिन्न गांवों में पांच-पांच किसान क्रमिक अनशन पर...

कृषि कानून वापस नहीं होने पर ठेकेदार का मजदूर बन जाएगा किसान
हिन्दुस्तान टीम,अमरोहाWed, 31 Mar 2021 05:31 PM
ऐप पर पढ़ें

गजरौला। हिन्दुस्तान संवाद

राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन का क्रमिक अनशन बुधवार को भी जारी रहा। विभिन्न गांवों में पांच-पांच किसान क्रमिक अनशन पर बैठे।

संगठन के ब्लाक अध्यक्ष रमेशचंद्र यादव ने कहा कि सरकार कहती है एमएसपी था, एमएसपी है, एमएसपी रहेगा लेकिन एमएसपी खरीद गारंटी कानून बनाने को तैयार नहीं है। ऊपर से किसानों पर ऐसे तीन कानून थोपे गए हैं, जिनसे किसान उद्योगपतियों और कांट्रेक्टर का मजदूर बनकर रह जाएगा। आंदोलन का मुख्य उद्देश्य यह भी है। आने वाली गेहूं की फसल का एक-एक दाना एमएसपी पर सरकार को खरीदना होगा। सभी मांगे नहीं माने जाने तक आंदोलन जारी रहेगा। बुधवार को खादगूजर में हबीब अहमद, शहवाजपुर माफी में गुरूचरन सिंह, नगला माफी में इंद्रपाल सिंह, शाहपुर बुजुर्ग में देवराज सिंह, होशंगपुर गूजर में अजीत सिंह, नगलिया बहादरपुर में लोकेंद्र सिंह, बलदाना हीरा सिंह में रामपाल सिंह, ततारपुर शर्की में जगदीश बन, महमदी में भगवान सिंह, मुबारकपुर खुर्द में यादराम सिंह, देहरा घनश्याम में हरिराम यादव के नेतृत्व में किसानों ने अनशन किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें