Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़अमरोहाMassive Crowd of Devotees at Local Shiva Temples on Last Monday of Sawan Month

श्रद्धालुओं ने किया भगवान शिव का जलाभिषेक

गजरौला। सावन माह के अंतिम सोमवार पर स्थानीय शिवालयों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी। भगवान शिव का जलाभिषेक कर परिवार एवं समाज में सुख-शांति संग समृद्

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाMon, 19 Aug 2024 12:10 PM
share Share

सावन माह के अंतिम सोमवार पर स्थानीय शिवालयों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी। भगवान शिव का जलाभिषेक कर परिवार एवं समाज में सुख-शांति संग समृद्धि की सामना की गई। पुरोहितों ने मंत्रोच्चार संग पूजन संपादित कराया। सोमवार तड़के से ही शहर व आसपास ग्रामीण इलाकों के शिव मंदिरों पर श्रद्धालुओं का जुटना शुरू हो गया। विधि विधान संग पूजन कर भगवान शिव का जलाभिषेक एवं दुग्धाभिषेक किया गया। धूप-दीप, पुष्प आदि अर्पित किए गए। शहर के इंदिरा चौक स्थित गंगा प्याऊ मंदिर, रेलवे स्टेशन रोड स्थित शिव मंदिर, चौपला स्थित प्राचीन शिव मंदिर के साथ ही क्षेत्र के प्राचीन झारखंडी चाकेश्वर मंदिर पर श्रद्धालुओं को लंबी लाइन लगी रही। अपने नंबर के लिए घंटों लाइन में खड़े होकर इंतजार करना पड़ा। इस दौरान मंदिरों में भजन-कीर्तन का दौर जारी रहा। हर-हर महादेव का जयघोष गूंजता रहा। सुरक्षा के मद्देनजर मंदिरों के आसपास पुलिस बल की तैनाती रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें