Heart Attack Claims Life of City Eye Doctor Sparking Fear Amid Rising Fatalities हार्ट अटैक से डॉक्टर की मौत, Amroha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsHeart Attack Claims Life of City Eye Doctor Sparking Fear Amid Rising Fatalities

हार्ट अटैक से डॉक्टर की मौत

Amroha News - अमरोहा, संवाददाता। रविवार सुबह क्लीनिल खोलकर कुर्सी पर बैठते ही शहर निवासी आंखों के डॉक्टर की मौत हो गई। परिवार में कोहराम के बीच गमगीन माहौल में देर

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाMon, 30 Dec 2024 01:07 AM
share Share
Follow Us on
हार्ट अटैक से डॉक्टर की मौत

रविवार सुबह क्लीनिल खोलकर कुर्सी पर बैठते ही शहर निवासी आंखों के डॉक्टर की मौत हो गई। परिवार में कोहराम के बीच गमगीन माहौल में देर शाम परिजनों ने डॉक्टर का दफीना कर दिया। हार्ट अटैक से मौत के बढ़ते मामलों के बीच डॉक्टर की मौत के बाद से लोग सहमे हुए हैं। मौसम में गिरते पारे के बीच हार्ट अटैक से मौतों का सिलसिला चल पड़ा है। किशोरों से लेकर युवा तक हार्ट अटैक के शिकार हो रहे हैं। इस बीच शहर में हार्ट अटैक से एक और मौत हो गई। मोहल्ला मंडी चौक निवासी करीब 60 वर्षीय डा. मोहम्मद अरशद शहर के जेएस हिंदू इंटर कालेज के बराबर में क्लीनिक चलाते थे। शहर समेत दूरदराज के इलाकों से लोग उनके पास आंखों का इलाज कराने आते थे। रविवार सुबह करीब नौ बजे डा.अरशद अपना क्लीनिक खोलकर कुर्सी पर बैठे ही थे कि अचानक पीछे की ओर गिरकर बेहोश हो गए। क्लीनिक पर काम कर रहे कर्मचारी की सूचना पर दौड़कर आए परिजनों ने आनन-फानन में उन्हें शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चेकअप के बाद डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर ने मौत की वजह हार्ट अटैक बताई। डॉक्टर की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। देर शाम परिजनों ने गमगीन माहौल में डॉक्टर के शव का दफीना कर दिया। रविवार को हसनपुर में भी हार्ट अटैक से मौत का मामला सामने आया था। हार्ट अटैक से बढ़ते मौत के मामलों के बीच लोग सहमे हुए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।