ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अमरोहाहवन-पूजन संग गजरौला के तिगरी मेले की तैयारियां शुरू

हवन-पूजन संग गजरौला के तिगरी मेले की तैयारियां शुरू

कार्तिक पूर्णिमा पर जनपद अमरोहा के गजरौला के तिगरी गंगा घाट पर आयोजित होने वाले पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बड़े धार्मिक आयोजनों में शुमार मेले की तैयारियों की गुरुवार को हवन-पूजन संग औपचारिक शुरुआत हो...

हवन-पूजन संग गजरौला के तिगरी मेले की तैयारियां शुरू
हिन्दुस्तान टीम,अमरोहाThu, 03 Oct 2019 11:53 AM
ऐप पर पढ़ें

कार्तिक पूर्णिमा पर जनपद अमरोहा के गजरौला के तिगरी गंगा घाट पर आयोजित होने वाले पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बड़े धार्मिक आयोजनों में शुमार मेले की तैयारियों की गुरुवार को हवन-पूजन संग औपचारिक शुरुआत हो गई।

जिला पंचायत अध्यक्ष सरिता चौधरी, एसडीएम मांगेराम चौहान व जिला पंचायत के एएमए हरमीक सिंह ने गंगा में दुग्धाभिषेक किया। जिला पंचायत अध्यक्षा ने बताया कि आज से गंगा मेले की तैयारियों की औपचारिक शुरुआत हो गई है। मुख्य स्नान पर्व 11 नवंबर की रात को होगा। इसके साथ ही घाट, रास्ते आदि बनाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। पंडित गंगासरन शर्मा ने हवन पूजन किया। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्षा पति एवं भाजपा नेता भूपेंद्र चौधरी, जिला पंचायत सदस्य महेश कुमार, सोनू कुमार व नागेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें