ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अमरोहाआंधी से हसनपुर बिजलीघर ठप, रात भर नहीं मिली आपूर्ति

आंधी से हसनपुर बिजलीघर ठप, रात भर नहीं मिली आपूर्ति

गुरुवार शाम आंधी बूंदाबांदी के बाद से हसनपुर उपखंड के सभी बिजलीघर ठप हैं। एसडीओ के मुताबिक आंधी के दौरान लाइनों पर पेड़ गिरने से जगह जगह फाल्ट आ गए हैं। कई जगह तार व खंभे टूट गए हैं। लाइन दुरुस्त...

आंधी से हसनपुर बिजलीघर ठप, रात भर नहीं मिली आपूर्ति
हिन्दुस्तान टीम,अमरोहाFri, 07 Jun 2019 10:58 AM
ऐप पर पढ़ें

गुरुवार शाम आंधी बूंदाबांदी के बाद से हसनपुर उपखंड के सभी बिजलीघर ठप हैं। एसडीओ के मुताबिक आंधी के दौरान लाइनों पर पेड़ गिरने से जगह जगह फाल्ट आ गए हैं। कई जगह तार व खंभे टूट गए हैं। लाइन दुरुस्त करने का कार्य जारी है।

शुक्रवार दोपहर तक आपूर्ति बहाल होने की उम्मीद है। हालांकि ग्रामीण क्षेत्र की आपूर्ति जारी करने में और भी समय लग सकता है। हसनपुर शहर व देहात बिजलीघर के अलावा आदमपुर, रहरा, बुरावली, जयतोली, इकौदा, रमपुरा, उझारी, ईसापुर आदि सभी बिजलीघर की आपूर्ति ठप है। उधर रात भर आपूर्ति ठप रहने से शहरवासियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। बिजली न होने से नगर पालिका क्षेत्र में पानी की किल्लत हो रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें