रामकथा सुन भाव विभोर हुए श्रद्धालु
Amroha News - अमरोहा में जीवनदीप सत्संग मंडल द्वारा रामकथा का आयोजन किया गया। स्वामी यतींद्रानंद गिरी महाराज ने कथा सुनाई, जिसमें रामचरितमानस और महर्षि वाल्मीकि की रचनाओं पर चर्चा की गई। उपस्थित श्रद्धालुओं ने...

अमरोहा। जीवनदीप सत्संग मंडल के संयोजन में मंगलवार को जेएस हिन्दू इंटर कालेज के मैदान में रामकथा का आयोजन किया गया। इसमें जीवनदीप आश्रम के पीठाधीश्वर व महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद गिरी महाराज की सरल, सहज, मधुर वाणी में रामकथा सुनकर श्रद्धालू झूम उठे। दूसरे दिन उन्होंने मनु-शतरूपा का चरित्र, भानु प्रताप का चरित्र, पृथ्वी और देवताओं की कथाओं पर प्रकाश डाला l बताया कि रामचरितमानस उस समय लिखा गया जबकि कागज की फैक्ट्रियां भी नहीं थी, और पेड़ की छाल एवं पत्तों को कूट-कूट कर कागज बनाया गया। तुलसीदास ने ग्रंथ की रचना की। राम जी के अवतार से पहले ही महर्षि वाल्मीकि ने यह ग्रंथ लिख दिया था।
उन्होंने बताया कि शिवजी कल्याण करने वाले देवता हैं l हिरदेश गोयल, आयुष गोयल, रामकुमार शर्मा, नीरज रस्तोगी, आलोक गोयल ने अपनी पत्नी सहित व्यास गद्दी का पूजन किया। इस दौरान रमेश कलाल, सिद्धार्थ अग्रवाल, दीपक कुशवाहा, अंकुर, प्रकाश, सुधीर अग्रवाल, अमित पाल सिंह, सफल ठाकुर, हरीशवीर सिंह, मीनाक्षी वर्मा, संयुक्ता चौहान आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




