शिव महापुराण कथा के शुभारंभ पर निकाली कलश यात्रा
Amroha News - मंडी धनौरा में श्रीशिव महापुराण कथा का शुभारंभ एक भव्य कलश यात्रा से हुआ। श्रद्धालुओं ने गढ़ी मंदिर से यात्रा प्रारंभ की, जो विभिन्न स्थानों से होकर गुजरी। कथा वाचिका देवी मंजू कल्याणी ने बताया कि...

मंडी धनौरा। श्रीशिव महापुराण कथा के शुभारंभ से पूर्व नगर में भव्य कलश यात्रा निकाली गई। गौरतलब है कि स्थानीय गढ़ी मंदिर धर्मशाला में शिव महापुराण कथा का आयोजन 25 फरवरी तक चलेगा। शुभारंभ से पूर्व बुधवार को श्रद्धालुओं ने गढ़ी मंदिर से कलश यात्रा निकली। यात्रा छोटी मस्जिद, पुराना स्टेट बैंक तिराहा, अग्रसेन बाजार, हरदेव बाजर, जैन मंदिर, आंबेडकर पार्क आदि स्थानों से होकर गुजरी। यात्रा में शामिल महिलाएं कलश धारण कर चल रही थीं। वहीं पहले दिन कथा वाचिका देवी मंजू कल्याणी ने कहा कि कलयुग में कर्म प्रधान है। कर्म करने से ही फल की प्राप्ति होती है। पृथ्वी पर पाप बढ़ने पर भगवान ने समय-समय पर अवतार लेकर राक्षसों का दमन किया है। शिव महापुराण हमें सदमार्ग दिखाती है। इस दौरान प्रमोद अग्रवाल, विवेक अग्रवाल, पंकज सिंघल, सचिन कुमार, मोहित गर्ग, कल्पना, कविता, प्राची, सीमा, सुषमा, श्वेता, अंशुल आदि श्रद्धालु मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।