ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अमरोहापीएफएमएस से रुकेगा ग्राम पंचायतों में फर्जीवाड़ा

पीएफएमएस से रुकेगा ग्राम पंचायतों में फर्जीवाड़ा

ग्राम पंचायतों को आवंटित होने वाली धनराशि में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए अब पब्लिक फाइनेंश्यिल मैनेजमेंट सिस्टम (पीएफएमएस) लागू किया जाएगा। इसके अंतर्गत ग्राम प्रधान और सचिव के डिजिटल हस्ताक्षर बनाए...

पीएफएमएस से रुकेगा ग्राम पंचायतों में फर्जीवाड़ा
हिन्दुस्तान टीम,अमरोहाThu, 15 Nov 2018 12:53 AM
ऐप पर पढ़ें

ग्राम पंचायतों को आवंटित होने वाली धनराशि में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए अब पब्लिक फाइनेंश्यिल मैनेजमेंट सिस्टम (पीएफएमएस) लागू किया जाएगा। इसके अंतर्गत ग्राम प्रधान और सचिव के डिजिटल हस्ताक्षर बनाए जाएंगे। व्यवस्था के लागू होने से ग्राम प्रधान और सचिव कार्यदायी संस्थाओं को नकद व चैक से भुगतान नहीं कर सकेंगे।

बता दें कि नए वित्तीय वर्ष में ग्राम पंचायतों में पीएफएमएस सिस्टम लागू कराया जाएगा। इसकी प्रक्रिया शुरू हो गई है। ग्राम प्रधान और सचिवों के डिजिटल हस्ताक्षर तैयार कराए जा रहे हैं। शासन के साफ्टवेयर पर डिजिटल सिग्नेचर अपलोड किए जाएंगे। इसके लागू होने से राज्य वित्त आयोग की धनराशि जिले पर आवंटित नहीं होगी। सीधे शासन से ग्राम पंचायतों के खातों में धनराशि जाएगी। इससे पंचायतों में होने वाला फर्जीवाड़ा भी रुकेगा।साथ ही ग्राम प्रधान और सचिव कार्यदायी संस्था को चैक व नकद द्वारा भगतान नहीं कर सकेंगे। इस पर रोक रहेगी। डिजिटल प्रक्रिया के तहत ऑनलाइन भुगतान करना होगा। कई अन्य बदलाव भी किए जाएंगे। इससे कैशलेश व्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा।कोट :इस संबंध में दिशा निर्देश प्राप्त हुए हैं। प्रधान और सचिवों के डिजिटल हस्ताक्षर तैयार कराए जा रहे हैं। नए सत्र से पीएफएमएस व्यवस्था लागू होगी। विमल कुमार, प्रभारी डीपीआरओ

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें