ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अमरोहानहर-सड़क को अधिग्रहीत भूमि का उचित मुआवजा दे सरकार

नहर-सड़क को अधिग्रहीत भूमि का उचित मुआवजा दे सरकार

नहर व सड़क निर्माण के लिए अधिग्रहीत भूमि का बहुत कम मुआवजा किसानों को दिया गया है। उचित मुआवजा नहीं मिला तो आंदोलन किया...

नहर-सड़क को अधिग्रहीत भूमि का उचित मुआवजा दे सरकार
हिन्दुस्तान टीम,अमरोहाWed, 15 Jul 2020 05:43 PM
ऐप पर पढ़ें

नहर व सड़क निर्माण के लिए अधिग्रहीत भूमि का बहुत कम मुआवजा किसानों को दिया गया है। उचित मुआवजा नहीं मिला तो आंदोलन किया जाएगा।

क्षेत्र के गांव इकोंदा में भारतीय किसान संघ की बैठक में जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार शर्मा ने उक्त बात कही। कहा कि क्षेत्र से होकर गुजरने वाली नहरों के लिए भूमि अधिग्रहित की गई या की जा रही है। खादर क्षेत्र के गांवों से होकर हाईवे भी निकल रहा है। आरोप है कि किसानों को अधिग्रहीत भूमि का उचित मुआवजा नहीं दिया है। चेताया कि अगर मुआवजा वृद्धि नहीं की गई तो आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर पौधारोपण करते हुए उनकी देखभाल का संकल्प लिया गया। गौरव चौधरी, नरेन्द्र सिंह, जीत कश्यप, गोपाल, जयवीर प्रजापति, गजेंद्र पाल सिंह, उत्कर्ष चौधरी, वीरेंद्र सिंह, रोहित कुमार व पुष्पेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें