गजरौला। ढाई महीने पहले घर से गायब हुई युवती को पुलिस ने बरामद कर लिया। बताया जाता है कि उसे उसका एक रिश्तेदार अपने साथ बहला फुसलाकर ले गया था। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती को उसका रिश्तेदार एक युवक बीती 28 अक्तूबर को घर से बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया था। युवती के परिजनों ने घटना की तहरीर पुलिस को दी थी। पुलिस ने गुरुवार को युवती को बरामद कर लिया। इसके अलावा क्षेत्र के एक गांव निवासी प्रेमी संग फरार महिला को भी पुलिस ने बरामद किया। प्रभारी निरीक्षक आरपी शर्मा ने बताया कि युवती को बहला फुसलाकर ले जाने वाले आरोपी की तलाश की जा रही है।