Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsGanesh Festival Celebrations at OPS International School and Noble Public School

सकारात्मक ऊर्जा का संदेश देता है गणेश उत्सव

Amroha News - गणेश उत्सव के तीसरे दिन ओपीएस इंटरनेशनल स्कूल में विशेष आरती का आयोजन किया गया। विद्यालय के सेक्रेट्री ने अतिथियों को सम्मानित किया। नोबल पब्लिक स्कूल में उत्सव का समापन हुआ, जिसमें भजन-कीर्तन और...

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाSat, 30 Aug 2025 04:04 AM
share Share
Follow Us on
सकारात्मक ऊर्जा का संदेश देता है गणेश उत्सव

गणेश उत्सव के तीसरे दिन शुक्रवार को ओपीएस इंटरनेशनल स्कूल परिसर को रंग-बिरंगी सजावट, फूल-माला और दीपों से सजाया गया। विशेष आरती का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि श्रीरामलीला प्रबंध समिति अध्यक्ष राम प्रकाश गर्ग, उत्तर प्रदेश व्यापारी सुरक्षा फोर्स के प्रांतीय संगठन मंत्री सुबोध सिंघल, शिवांक सिंघल, कन्हैया बंसल, संजीव सिंघल आदि रहे। विद्यालय के सेक्रेट्री डा.पराग पंडित ने अतिथियों को सम्मानित किया। आरती संग विद्यालय परिसर गणपति बप्पा मोरया के जयकारों से गूंज उठा। विद्यार्थियों व अभिभावकों को प्रसाद वितरित किया गया। विद्यालय की डायरेक्टर डा.पूनम पंडित ने कहा कि गणेश उत्सव केवल उल्लास और उत्साह का पर्व नहीं बल्कि यह हमें एकता, अनुशासन व सकारात्मक ऊर्जा का भी संदेश देता है।

रामप्रकाश गर्ग ने कहा कि गणेश उत्सव हमें सदैव सत्य, ज्ञान और सदाचार के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। नोबल पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने निकाली विसर्जन यात्रा गजरौला। नोबल पब्लिक स्कूल में चल रहे गणेश उत्सव का शुक्रवार को समापन हुआ। विद्यालय प्रबंधक राजीव उपाध्याय ने कहा कि भजन-कीर्तन, नृत्य-नाटिका, रंगोली, चित्रकला प्रतियोगिता तथा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां आदि कार्यक्रम इस दौरान संपन्न हुए। शुक्रवार सुबह छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने आरती एवं भजन-कीर्तन किया। पूरे उत्साह व उमंग के साथ गणपति बप्पा को विदाई दी गई। प्रतिमा का विसर्जन विधि-विधान के साथ किया। विद्यालय प्रधानाचार्या नवनीत उपाध्याय ने सभी का आभार जताया। इस दौरान उपप्रधानाचार्या तोशिमा शर्मा, निदेशक शुभम उपाध्याय, जय लक्ष्मी पांडे, सोनम, सपना सिंघल, शालिनी सिंह, विनीत कुमार, मोहन गुप्ता, सलोनी, यतेंद्र सिंह राघव, सोविंद्र, कपिल कुमार, प्रियंका, रेखा सिंह, प्रियांशी, रीना, स्वाति, दीपा शर्मा आदि मौजूद रहे।