ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अमरोहाधोखाधड़ी करके कर्मचारी के खाते से 25 हजार रुपये निकाले

धोखाधड़ी करके कर्मचारी के खाते से 25 हजार रुपये निकाले

फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारी से धोखाधड़ी करके बैंक खाते से 25 हजार रुपये निकाल लिए गए। फोन पर एसएमएस आने पर कर्मचारी को घटना की जानकारी हुई।...

धोखाधड़ी करके कर्मचारी के खाते से 25 हजार रुपये निकाले
हिन्दुस्तान टीम,अमरोहाFri, 15 Jan 2021 11:12 PM
ऐप पर पढ़ें

गजरौला। हिन्दुस्तान संवाद

फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारी से धोखाधड़ी करके बैंक खाते से 25 हजार रुपये निकाल लिए गए। फोन पर एसएमएस आने पर कर्मचारी को घटना की जानकारी हुई। उसने अपने खाते के लेनदेन पर रोक लगा दी है। साथ ही पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है।

शहर के मोहल्ला सैफीनगर निवासी राजेंद्र सिंह नगर की एक फैक्ट्री में काम करते हैं। उनके मोबाइल नंबर पर शुक्रवार को किसी अजनबी का फोन आया। वह उनसे बात करने लगा। आरोप है कि उनका मोबाइल हैक करके इतनी देर में बैंक खाते से 25 हजार रुपये निकाल लिए। फोन कटने के बाद उनके फोन में एसएमएस आया तो रुपये निकलने की जानकारी हुई। राजेंद्र बैंक पहुंचे तथा अपने खाते के लेनदेन पर रोक लगा दी। राजेंद्र ने घटना की तहरीर पुलिस को देकर कार्रवाई करने की मांग की। प्रभारी निरीक्षक आरपी शर्मा ने जांच कर कार्रवाई करने की बात कही।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें