लोन दिलाने के नाम पर हड़पे 25 लाख रुपए, मुकदमा दर्ज
Amroha News - गजरौला, संवाददाता। 50 करोड़ रुपए का लोन दिलवाने के नाम पर 25 लाख रुपए हड़पने का मामला सामने आया है। पीड़ित का आरोप है कि उसके कागजों से फर्जी फॉर्म ब

50 करोड़ रुपए का लोन दिलवाने के नाम पर 25 लाख रुपए हड़पने का मामला सामने आया है। पीड़ित का आरोप है कि उसके कागजों से फर्जी फॉर्म बनाकर करोड़ों रुपए के जीएसटी बिल भी काटे गए हैं। इस मामले में कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। हसनपुर थाना क्षेत्र के वसी सहसौली निवासी सतीश कुमार की गाजियाबाद के मालीबाड़ा चौक निवासी सिद्धार्थ गोयल से पुरानी पहचान है। वह सिद्धार्थ गोयल से अपना आईटीआर भरवाते हैं। आरोप कि सतीश कुमार को सिद्धार्थ ने एमएसएमई में 50 करोड़ रुपए का लोन दिलवाने के नाम पर अपने झांसे में ले लिया। उनसे लोन दिलवाने के लिए 25 लाख रुपए हड़प लिए। साथ ही उनके कागजों पर फर्जी फॉर्म बनाकर करोड रुपए के जीएसटी के फर्जी बिल भी काट दिए। नोटिस आने पर सतीश को जीएसटी के बिल कटने की जानकारी हुई। सिद्धार्थ गोयल से उसने शिकायत की तो उसने सतीश को जान से मारने की धमकी दी। 17 नवंबर को गजरौला के अलीपुर चौराहा पर सतीश ने सिद्धार्थ से मिलकर अपने 25 लाख रुपए वापस मांगे। आरोप है कि उसने रुपए देने से मना कर दिया और पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। उसकी बाइक में भी तोड़फोड़ की। पुलिस से शिकायत करने के बाद कोई कार्यवाही नहीं हुई तो सतीश को न्यायालय की शरण लेनी पड़ी। प्रभारी निरीक्षक सनोज प्रताप ने इस मामले में सिद्धार्थ के खिलाफ में रिपोर्ट दर्ज किए जाने की बात कही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।