ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अमरोहापूर्व मंत्री का ड्राइवर निकला वाहन चोरों का सरगना

पूर्व मंत्री का ड्राइवर निकला वाहन चोरों का सरगना

दिल्ली, हरियाणा और एनसीआर के साथ आसपास के जनपदों से वाहन चोरी करने वाले गैंग का अमराहो की थाना रजबपुर पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश को दबोचने में सफलता हासिल की, जबकि...

पूर्व मंत्री का ड्राइवर निकला वाहन चोरों का सरगना
हिन्दुस्तान टीम,अमरोहाWed, 13 Sep 2017 01:00 AM
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली, हरियाणा और एनसीआर के साथ आसपास के जनपदों से वाहन चोरी करने वाले गैंग का अमराहो की थाना रजबपुर पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश को दबोचने में सफलता हासिल की, जबकि दो बदमाश भाग निकले। भाग गया एक बदमाश वाहन चोर गैंग का सरगना है, जो एक पूर्व मंत्री का ड्राईवर रह चुका है। पुलिस ने गिरफ्तार बदमाश से एक दर्जन बाइक और एक कार बरामद कर ली है। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक बृजेश सिंह व पुलिस क्षेत्र अधिकारी मंडी धनौरा मोनिका यादव के मुताबिक रजबपुर थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार शर्मा ने अतरासी-हसनपुर मार्ग पर वाहन चेकिंग के दौरान यह सफलता हासिल की। चेकिंग में बाइक सवार बदमाश इमरान पुत्र बुनियाद अली निवासी हैबतपुर रजबपुर को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए बदमाश की निशानदेही पर पुलिस सरगना के घर से चोरी की 12 बाइक व एक सेंट्रो कार बरामद की। बताया गया कि सरगना एक पूर्व मंत्री का चालक रह चुका है। जिसके खिलाफ जिले के दूसरे थानों में भी मुदकमे दर्ज हैं। लेकिन पहले ड्राइवर को सफेदपोश का संरक्षण था, जिस कारण पुलिस पहले हाथ नहीं डाल पाई थी। एसपी ने कहा कि इमरान व फरार हुए सरगना समेत दोनों बदमाश अंतर्राज्यीय वाहन चोर हैं। जो आस पास के जनपद और दूसरे राज्यों में वाहन चोरी करने के बाद यहां लाकर बेचते थे। मुठभेड़ के दौरान थाना प्रभारी डीके शर्मा, एसएसआई सुनील कुमार, दारोगा रामकुमार वशिष्ठ, रजनीश कुमार, सिपाही मेघ सिंह, अरविंद कुमार, राहुल कश्यप, मनोज कुमार शामिल बताए गए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें