ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अमरोहाअजगर को पेड़ से उतारने में वन विभाग की टीम का छूटा पसीना, लगी भीड़

अजगर को पेड़ से उतारने में वन विभाग की टीम का छूटा पसीना, लगी भीड़

सोमवार दोपहर तिगरी के पास एक पेड़ पर अजगर चढ़ गया। लोगों की भीड़ जमा हो गई। इस बीच युवाओं ने अजगर की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। मौके...

अजगर को पेड़ से उतारने में वन विभाग की टीम का छूटा पसीना, लगी भीड़
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,अमरोहाTue, 01 Nov 2022 12:20 AM
ऐप पर पढ़ें

सोमवार दोपहर तिगरी के पास एक पेड़ पर अजगर चढ़ गया। लोगों की भीड़ जमा हो गई। इस बीच युवाओं ने अजगर की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। मौके पर हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाठी फटकार कर भीड़ को खदेड़ा। इसके बाद अजगर को पेड़ से उतारने में वन विभाग की टीम का पसीना छूट गया।

सोमवार दोपहर दो बजे तिगरी गांव के बाहर एक पेड़ पर अजगर चढ़ रहा था। खेत में काम कर रहे किसानों ने इस पर शोर मचा दिया। मौके पर भीड़ जमा हो गई। आसपास गांवों के ग्रामीण भी पहुंच गए। भीड़ में शामिल युवाओं ने अजगर के वीडियो बनाते हुए सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। लोगों को लाठी फटकार कर खदेड़ा। तिगरी गंगा मेले की तैयारियों का निरीक्षण करने जा रहे डीएम व एसपी भी मौके पर पहुंच गए। वन विभाग की टीम को सतर्कता के साथ अजगर को पकड़ने का निर्देश दिया। टीम ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद अजगर को पेड़ से उतारते हुए जंगल में छोड़ा। वन रेंजर शाह आलम के मुताबिक अजगर को जंगल में छोड़ दिया गया है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें