तालाब ओवर फ्लो होकर पानी लिंक मार्ग पर पहुंचा, कई गांव के लोग परेशान
Amroha News - गंगेश्वरी ब्लॉक के गांव सिंकरौली मिलक का तालाब बरसात में ओवरफ्लो हो गया है, जिससे लिंक मार्ग पर पानी भर गया है। इससे कई गांवों के लोग परेशान हैं। ग्रामीणों का कहना है कि तालाब का अतिक्रमण हुआ है,...

गंगेश्वरी ब्लॉक के गांव सिंकरौली मिलक का तालाब बरसात में ओवरफ्लो हो गया है। जिसके चलते पानी निकल कर लिंक मार्ग पर भर गया है। कई गांवों के लोग आवागमन को लेकर परेशान हैं। ग्रामीणों का कहना है कि अतिक्रमण की वजह से तालाब संकरा हो गया है। थोड़ी बरसात में ही तालाब ओवरफ्लो हो जाता है। तालाब का पानी लिंक मार्ग पर भर जाता है। इस मार्ग से गुलामपुर, पिपलोती खुर्द, पिपलोती कला, श्यामपुरी, भैंस रोली, बाईखेड़ा, मिलक, बाई खेड़ा आदि गांवों के लोगों का आना जाना है। गग्रामीणों की मांग है कि तालाब की पैमाइश कराने के बाद इसकी भूमि पर हुआ अतिक्रमण हटाया जाए।
मांग करने वालों में राम सिंह, विकास कुमार, नरेश कुमार, तीरथ सिंह व राजपाल सिंह आदि हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




