ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अमरोहाबैट्री चोरी गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार, 90 बैट्री बरामद

बैट्री चोरी गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार, 90 बैट्री बरामद

थाना पुलिस ने बैट्री चोरी के गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया। चोरी की गईं 90 बैट्री, तीन तमंचे, छह कारतूस व कार भी बरामद...

बैट्री चोरी गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार, 90 बैट्री बरामद
हिन्दुस्तान टीम,अमरोहाSat, 24 Oct 2020 05:46 PM
ऐप पर पढ़ें

गजरौला। हिन्दुस्तान संवाद

थाना पुलिस ने बैट्री चोरी के गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया। चोरी की गईं 90 बैट्री, तीन तमंचे, छह कारतूस व कार भी बरामद किए। आरोपी मुरादाबाद से गाजियाबाद तक हाईवे किनारे खड़े वाहनों से बैट्री चोरी करते थे। पांचों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर चालान किया गया है।

शुक्रवार देर रात थाना पुलिस नेशनल हाईवे पर बृजघाट पुल के पास वाहन चेकिंग कर रही थी। इस दौरान पुलिस ने एक कार से 14 पुरानी बैट्री बरामद की। पूछताछ में कार सवारों ने जो जानकारी दी, उससे बेट्री चोरी करने से जुड़े पूरे गिरोह का भंडाफोड़ हो गया। नेशनल हाईवे किनारे खड़े वाहनों से बैट्री चोरी करने के बाद आरोपी उन्हें बेचने जा रहे थे। हरकत में आई पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर गाजियाबाद जिले के डासना निवासी एक व्यक्ति के घर से चोरी की गईं 80 से ज्यादा बैट्री बरामद की। पुलिस को देख गृहस्वामी फरार हो गया। बरामद कुल बैट्रियों की कीमत चार लाख रुपये से ज्यादा आंकी जा रही है। प्रभारी निरीक्षक आरपी शर्मा ने बताया कि पकड़े गए आरोपी गाजियाबाद जिले के विजयनगर निवासी शोएब पुत्र अब्दुल वहीद, डासना गेट निवासी गुलजार पुत्र इदरीश, विजयनगर थाना क्षेत्र के मोहल्ला प्रताप विहार निवासी ताजू पुत्र सद्दीक, पुरानी दिल्ली के थाना करावल नगर निवासी अरुण कुमार पुत्र रामपाल सिंह, बुलंदशहर जिले के खुर्जा थाना क्षेत्र के गांव नगला रोमी निवासी बाबू उर्फ तालिब पुत्र रामपाल सिंह हैं। शनिवार को एएसपी अजय प्रताप सिंह व सीओ सतेंद्र कुमार ने भी पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की।

इंसेट :

आरोपियों के खिलाफ चोरी व लूट के भी कई मामले दर्ज

गजरौला। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ चोरी व लूट के आरोप में रजबपुर, बछरायूं, मुरादाबाद के मझौला, पाकबड़ा थाने में भी कई मुकदमें दर्ज बताए गए हैं। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शोएब, गुलजार, ताजू, बाबू उर्फ तालिब व अरुण के खिलाफ आठ-आठ मुकदमें दर्ज हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें