ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अमरोहाअवैध खनन से मना करने पर झोंका फायर, मुकदमा

अवैध खनन से मना करने पर झोंका फायर, मुकदमा

अवैध खनन से मना करने पर आरोपियों ने किसान पर फायर झोंक दिया। किसान बाल-बाल बचा। उसकी पत्नी से भी मारपीट की गई। चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ...

अवैध खनन से मना करने पर झोंका फायर, मुकदमा
हिन्दुस्तान टीम,अमरोहाSat, 03 Oct 2020 05:40 PM
ऐप पर पढ़ें

हसनपुर। हिन्दुस्तान संवाद

अवैध खनन से मना करने पर आरोपियों ने किसान पर फायर झोंक दिया। किसान बाल-बाल बचा। उसकी पत्नी से भी मारपीट की गई। चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है।

कोतवाली क्षेत्र के गांव कालाखेड़ा निवासी बाबू का कहना है कि बेगपुर के रास्ते पर उसका खेत है। नजदीकी खेत से कई लोग अवैध खनन कर रहे हैं, जिसकी वजह से उसके खेत की मेढ़ भी कट गई है। आरोप है कि खनन से मना किया तो 29 सितंबर को 4 लोगों ने उस पर फायर झोंक दिया। पत्नी के साथ मारपीट की। मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। आरोपी भाग निकले। कोतवाल नीरज कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर शरीफ व आबिद पुत्र सैफुल्ला, इरफान व उस्मान पुत्र हनीफ निवासी हैबतपुर बंजारा के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी अभी फरार हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें