हसनपुर में देररात तक सुलगती रही पेंट व प्लाईवुड गोदाम में लगी आग
हसनपुर के मुख्य बाजार में शनिवार सुबह प्लाईवुड व पेंट गोदाम में लगी आग रात भर सुलगती रही। दमकल टीम स्थिति पर काबू पाने में जुटी...
हसनपुर के मुख्य बाजार में शनिवार सुबह प्लाईवुड व पेंट गोदाम में लगी आग रात भर सुलगती रही। दमकल टीम स्थिति पर काबू पाने में जुटी रही।
जानकारी के अनुसार नगर निवासी टीटू उर्फ प्रदीप अग्रवाल पुत्र छंगामल के मेन बाजार में पेंट व प्लाईवुड के गोदाम में शनिवार सुबह आग लग गई थी। मौजूद कर्मचारी मोनू ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। उसने चीख मचा दी। भीड़ जमा हो गई। लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन नाकाम रहे। इस बीच पेंट व प्लाइवुड ने आग पकड़ ली। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। गोदाम से आग की ऊंची लपटें उठने लगीं। मौके पर पहुंचे फायर बिग्रेड, पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों ने जिले भर से दमकल टीम व वाहनों को मौके पर बुला लिया। आग बुझाने की कोशिश के दौरान गजरौला फायर बिग्रेड के स्टेशन अफसर सत्येंद्र सिंह, हवलदार सुभाष चंद्रा, सिपाही युद्धवीर सिंह व दुकान के नौकर मोनू, रोहित सैनी, फारुख व शहजाद भी झुलस गए। मोनू को नगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया। उधर, फायर स्टेशन अफसर सत्येंद्र सिंह को भी हायर सेंटर रेफर किया गया। सीओ सतीश कुमार, कोतवाल नीरज कुमार, मुख्य अग्निशमन अधिकारी कीर्ति वर्मा, कानूनगो देशराज सिंह समेत पुलिस प्रशासनिक व फायर बिग्रेड अमला मौके पर डटा रहा। रात 11 बजे तक भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका। गोदाम स्वामी प्रदीप अग्रवाल ने आग में लाखों रुपये के नुकसान की बात कही। आग लगने की वजह सीसीटीवी कैमरे की बिजली सप्लाई लाइन में हुए शार्ट सर्किट को माना जा रहा है।
