ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अमरोहादीपावली पर हसनपुर के बाजार में कबाड़ की दुकान में लगी आग, मची अफरा तफरी

दीपावली पर हसनपुर के बाजार में कबाड़ की दुकान में लगी आग, मची अफरा तफरी

हसनपुर। नगर के बाजार में कबाड़ कीनगर के बाजार में कबाड़ की दुकान में अचानक आग लगने से अफरातफरी का माहौल हो गया। दमकल टीम ने मोहल्लेवासियों की मदद से...

दीपावली पर हसनपुर के बाजार में कबाड़ की दुकान में लगी आग, मची अफरा तफरी
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,अमरोहाMon, 13 Nov 2023 02:45 PM
ऐप पर पढ़ें

नगर के बाजार में कबाड़ की दुकान में अचानक आग लगने से अफरातफरी का माहौल हो गया। दमकल टीम ने मोहल्लेवासियों की मदद से एक घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया।पीड़ित दुकानदार के अनुसार आग से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।
नगर की जामा मस्जिद के निकट तस्लीम पुत्र हमीद निवासी दरबार कबाड़ की दुकान करता है, रविवार शाम को वह दुकान बंद कर घर चला गया। लगभग आठ बजे उसे सूचना मिली कि दुकान में आग लग गई है। मौके पर आकर देखा तो भयंकर आग लगी थी। सूचना पर कोतवाली पुलिस एवं दमकल टीम मौके पर पहुंच गईं।लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। तस्लीम का कहना है कि आग से लगभग पांच लाख रुपये का नुकसान हुआ है। माना जा रहा है कि बच्चों द्वारा छोड़े गए रॉकेट गिरने की वजह से दुकान में आग लगी। प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार ने बताया कि आग लगने के कारण का पता लगाया जा रहा है। अभी इस संबंध में कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हुई है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े