दहेज एक्ट और मारपीट में पति समेत चार लोगों के खिलाफ एफआईआर
अमरोहा। दहेज एक्ट में पति समेत ससुराल पक्ष के चार लोगों पर खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई है। आरोपी विवाहिता का प्लॉट बेचने की फिराक में थे। विरोध करने पर...
दहेज एक्ट में पति समेत ससुराल पक्ष के चार लोगों पर खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई है। आरोपी विवाहिता का प्लॉट बेचने की फिराक में थे। विरोध करने पर मारपीट की जाती थी। मामला डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव नारंगपुर का है। यहां रहने वाले सतवीर सिंह की पत्नी गीता का आरोप है कि काफी वक्त से ससुराल में दहेज को प्रताड़ित किया जा रहा था। गीता के नाम एक प्लाट भी है। आरोप है कि पति सतवीर सिंह, जेठ सुभाष व जेठानी बबीता तथा उनका बेटा सिद्धार्थ प्लाट को बेचने को दबाव बना रहे थे। विरोध करने पर आरोपी मारपीट करते थे। इसी विवाद में पीड़िता को मारपीट कर घर से निकाल दिया। प्रभारी निरीक्षक पंकज तोमर ने मामले में सतवीर, सुभाष, बबीता व सिद्धार्थ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू करने की बात कही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।