हसनपुर। हिन्दुस्तान संवाद
अवैध प्लाटिंग को लेकर एसडीएम ने तहसीलदार व नगर पालिका के ईओ को कड़े निर्देश जारी किए हैं। हिदायत दी है कि अनापत्ति प्रमाण पत्र व ले-आउट पास कराए बगैर प्लाटिंग करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाए।
एसडीएम विजयशंकर ने तहसीलदार व ईओ को जारी पत्र में कहा है कि कनेटा रोड पर कई पापर्टी डीलरों एवं कोलोनाइजर्स द्वारा सक्षम अधिकारी से लेआउट व नक्शा पास कराए बगैर प्लाटिंग की जा रही है। नगर पालिका से अनापत्ति प्रमाण पत्र भी नहीं लिया गया है। रास्तों पर अवैध कब्जा कर लिया गया है। बगैर अनुमति एवं नक्शा पास कराए बगैर प्लाटिंग से जहां एक ओर सुनियोजित विकास पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा वहीं इस प्लाटिंग से स्लम एरिया बनने की आशंका से भी इंकार नहीं किया जा सकता। एसडीएम ने नाराजगी जताते हुए कहा कि इस संबंध में बार-बार निर्देशित करने के बाद भी संबंधितों को न तो चिन्हित किया गया और न ही उनके खिलाफ कोई कार्रवाई की गई। निर्देशित किया है कि अवैध तरीके से प्लाटिंग करने वालों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराएं।