महंगा पड़ा होली पर मारपीट-पथराव, 28 नामजद व पांच अज्ञात पर मुकदमा
Amroha News - गजरौला, संवाददाता। होली पर मारपीट और पथराव के मामले में पुलिस ने गांव तिगरी निवासी 28 नामजद व पांच अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियों की...

होली पर मारपीट और पथराव के मामले में पुलिस ने गांव तिगरी निवासी 28 नामजद व पांच अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है। गांव में खलबली मची है।
उप निरीक्षक जोगेंद्र सिंह के मुताबिक होली के दिन वह सूरज, राहुल व उपेंद्र आदि सिपाहियों के साथ गश्त कर रहे थे। इसी दौरान तिगरी में दो पक्ष मारपीट कर रहे थे। दोनों ओर से पथराव भी किया गया, जिसमें कई लोग घायल हो गए। पुलिस को देखकर आरोपी भाग निकले। बताया कि मारपीट व पथराव के मामले में गांव निवासी शाहरूख, नूरी, सैफ अली, नसीम, वसीम, फैसल, शरीफ, रब्बू, अमजद, नाजिम, शाकिर, अहसान, फरदीन, राजेंद्र, राजपाल, अवनीश, अशोक, ललित, राजू, मोनू, हरीश, लोकेंद्र, नवीन, कोशिंद्र, निक्की, नवीन, विशाल, साहिल उर्फ हिमांशु व पांच अज्ञात के खिलाफ बलवा समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के दौरान दोनों पक्षों के बीच रंजिश भड़कने के डर से पुलिस कार्रवाई में किसी भी तरह की ढील नहीं बरतना चाह रही। उधर, गांव के कई लोगों पर मुकदमा दर्ज होने से खलबली मची है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।