ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अमरोहाअमरोहा में नवरात्रि में मिलावटखोरी रोकने को एफडीए ने की छापेमारी, सैंपल लिए

अमरोहा में नवरात्रि में मिलावटखोरी रोकने को एफडीए ने की छापेमारी, सैंपल लिए

नवरात्रि में मिलावटखोरी रोकने के लिए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने मंगलवार को छापामार अभियान चलाया है। इस दौरान कई खाद्य पदार्थों...

अमरोहा में नवरात्रि में मिलावटखोरी रोकने को एफडीए ने की छापेमारी, सैंपल लिए
हिन्दुस्तान टीम,अमरोहाWed, 21 Oct 2020 05:00 AM
ऐप पर पढ़ें

अमरोहा। हिन्दुस्तान संवाद

नवरात्रि में मिलावटखोरी रोकने के लिए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने मंगलवार को छापामार अभियान चलाया है। इस दौरान कई खाद्य पदार्थों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए। सड़े-गले फल और मिठाई को मौके पर ही नष्ट कराया गया।

मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में एफडीए टीम ने अभियान चलाकर नवरात्रि व्रत में इस्तेमाल होने वाले खाद्य पदार्थों के सैंपल लेकर जांच को भेजे हैं। अभियान के दौरान कुट्टू का आटा, चौलाई आदि खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए गए। इस दौरान सड़े-गले फल, खराब मिठाई नष्ट कराई गई। खराब हो चुके खाद्य पदार्थ, मिठाई और सड़े-गले फल बेचने वाले विक्रेताओं को चेतावनी दी गई। इस दौरान साफ-सफाई के प्रति भी दुकानदारों को जागरूक किया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें