ससुराल वालों पर लगाया बेटी की हत्या करने का आरोप, हंगामा
Amroha News - हसनपुर, संवाददाता। संभल जिले के असमोली थाना क्षेत्र के गांव मालपुर उर्फ मलूपुरा निवासी सर्वेश ने अपनी पुत्री की हत्या करने का आरोप लगाते हुए उसके सस

संभल जिले के असमोली थाना क्षेत्र के गांव मालपुर उर्फ मलूपुरा निवासी सर्वेश ने अपनी पुत्री की हत्या करने का आरोप लगाते हुए उसके ससुराल वालों के खिलाफ तहरीर दी है। थाने के बाहर प्रदर्शन कर जांच-पड़ताल के बाद कार्रवाई करने की मांग की है। परिजनों के संग सोमवार को सैदनगली थाने पहुंचे सर्वेश ने बताया कि उसने अपनी पुत्री सुहानी उर्फ निक्की की शादी थाना क्षेत्र के कस्बा निवासी युवक के साथ की थी। आरोप लगाया कि दहेज के लिए उसकी बेटी को ससुराल पक्ष के लोग लगातार परेशान करते थे। सोमवार को कस्बे के अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन पर सूचना दी गई कि तुम्हारी बेटी की चार-पांच दिन पहले हत्या कर दी गई है। सर्वेश ने बताया कि उसे बेटी की मौत के संबंध में कोई सूचना नहीं दी गई। वह परिवार के लोगों के संग सोमवार को बेटी की ससुराल पहुंचे तो वह वहां नहीं थी। सर्वेश ने कहा कि अगर उसकी बेटी की सामान्य मौत थी तो मायके वालों को खबर क्यों नहीं दी गई। थाने के बाहर हंगामा करते हुए आरोपियों पर कार्रवाई करने की मांग की। थानाध्यक्ष दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।